Friday, 1 January 2016

First January 2016


आज साल २०१६  का पहला दिन है हर व्यक्ति इसे  अपनी तरह से मनाता है।  कुछ लोग पिकनिक मनाते  हैं और कुछ लोग नाच गाना कर के आनंद लेते हैं, कुछ लोग सिनेमा देखने चले जाते हैं पर कुछ लोग घर पर रहकर  ही नववर्ष का स्वागत अपने अंदाज में करते हैं कुछ नावेल पढ़ना पसंद करते हैं तो कुछ अपनी पसंद के गाने सुनते हैं  और कुछ लोग रचनात्मक कार्य करतें हैं जैसे कुछ लिखना या फिर इंटरनेट से कुछ खोजना या अपलोड करना , मुझे  आज स्लाइड शेयर पर एक अध्याय अपलोड करना है लेकिन उससे पहले उसे  सुधारना भी है   मुझे हिंदी में टाइप नहीं करना  आता है पर ब्लॉगर की मदद से सब हो जाता है