आज का दिन रांची के इतिहास में बहुत महत्वपूर्ण है , क्योंकि आज पहला इंटरनेशनल मैच खेल जा रहा है भारत और इंग्लैंड के बीच वह भी धोनी के अपने शहर में लगता है आज माहि के सितारे बुलंद है और हौसला भी पक्का है धोनी ने टॉस जीतने के बाद फील्डिंग का फैसला किया और कमल की बोलिंग और फील्डिंग की भारतीय खिलारियों ने इंग्लैंड की टीम के छक्के छुरा दिए 155 रन पर ही पूरी टीम आउट हो गई इंडिया बहुत ही बेहतरीन बलेबाजी कर रहा है 114 रन केवल दो विकेट के नुकसान पर बन चुके है विक्ट्री हमारी है हम सब रांची वासियों के ओर बहुत शुभकामनाये और वधाई
No comments:
Post a Comment