Saturday, 17 May 2014

नरेन्द्र नरेन्द्र मोदी ने हासिल की एक ऐतहासिक जीत और दर्ज किया पूर्ण बहुमत भाजपा के नाम

नरेन्द्र मोदी ने हासिल की  एक ऐतहासिक जीत और दर्ज किया पूर्ण बहुमत भाजपा के नाम

१६ मई २०१४ का दिन भारतवासियो  के लिए महत्वपूर्ण रहा   क्योंकि इस दिन का इंतज़ार सभी बेस ब्री से कर रहे थे  सवेरे  ८  बजे से मतगणना शुरू होनी थी  सभी को उत्सुकता  थी परिणाम जानने की  हालांकि मोदी लहर से  देश का बच्चा बच्चा  परिचित हो चुका  है  मेरी छह  वर्षीया पोती जो की लोरोटो कान्वेंट में स्टैण्डर्ड  १ में पढ़ती है जब सुबह मुझसे मिलने आई तो कहने लगी  आप ने टीवी  नहीं  लगाया  आज नरेन्द्र मोदी पी एम  बनने वाले है  मुझे बहुत आश्चर्य  हुआ उसके ज्ञान पर  मैने  कहा अभी लगाती हूँ  और मैने न्यूज़ ११  लगा कर देखा मतगणना में तेजी आ  चुकी थी  और परिणामों  का रुझान भाजपा  की तरफ था पुरे  दिन सभी लोग टीवी के आस पास हे रहे और संध्या  तक यह  साफ़ हो चुका था की नरेंद्र मोदी बड़ोदरा  और वाराणसी  दोनों जगहों से भरी बहुमत से विजयी  हो गए है  और भाजपा  भी पूर्ण बहुमत हासिल करने जा रही  है  रात्रि तक  तक़रीबन सभी नतीज़े आ चुके  थे भाजपा  सबसे बड़ी पार्टी के रुप  में उभर कर सामने आ चुकी  थी

नरेन्द्र  मोदी जी सभी भारत वासियों  की तरफ से शुबकामनाएं और ढेरों बधाइयाँ   और  आशा  करते है  कि  वे अपने  वायदों  को निभाने में सफल होंगे और अपना ५ वर्षीय कार्यकाल पुरा करेंगे और हर तबके के लोगो के लिए अच्छे  दिन जरूर  आएंगे  हिंदुस्तान की खुशहाली वापिस लौटेगी
Photo: Welcome to Delhi "NARENDRA BHAI MODI"

सच कहू तो आँखे पथरा गई थी इन्तजार करते करते..................

"स्वागत-वंदन-अभिनन्दन"


No comments:

Post a Comment