सरदार अवतार सिंह जी
आज़ाद हमेशा लडकियों की शिक्षा को प्रोत्साहित किया करते थे इससे प्रेरित होकर उनकी पुत्री डा इच्छा पूरक ने १२
मार्च २०१६ को आयोजित राँची विमेंस कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्रा सम्मलेन में बेस्ट ग्रेजुएट को सरदार अवतार सिंह
आज़ाद ट्रॉफी से समान्नित किया एवं २५०० रूपये भी इनाम के रूप में दिए वह हर वर्ष
बेस्ट ग्रेजुएट को समान्नित करेंगी और २५०० रूपये नकद राशि इनाम के रूप
में प्रदान करेंगी। डॉ पूरक अभी तक चार छात्राओं को ट्रॉफी से समान्नित कर चुकी है और हर एक को २५०० रूपए नकद राशि इनाम के रूप
में प्रदान कर चुकी हैं i
No comments:
Post a Comment